सबसे पहले सबको सादर प्रणाम ! यह कहते हुए काफी प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हु कि "विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी" का खता सैदपुर ग़ाज़ीपुर में खोलने के लिए एक आम सभा दिनांक 14-07-2024 को विश्वकर्मा मंदिर सैदपुर के प्रांगढ़ में आयोजित किया गया जिसमे पार्टी का बचत खता खोलने पर विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी की स्थापना 10 अक्टूबर 2024 को श्री अजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा की गयी थी और यह संपूर्ण भारत ( दिल्ली ) में स्थित है !।
Learn More